छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: ग्राम पंचायत के सचिव और उसके साथी पर दुष्कर्म का आरोप - अकलासरई ग्राम पंचायत सचिव

सोनहत ब्लॉक के अकलासरई ग्राम पंचायत के सचिव और उसके एक अन्य साथी पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. एक महिला ने दोनों के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है.

secretary-of-gram-panchayat-and-his-partner-accused-of-rape-in-koriya
सचिव और उसके साथी पर दुष्कर्म का आरोप

By

Published : Jan 10, 2021, 10:57 PM IST

कोरिया: सोनहत ब्लॉक के अकलासरई ग्राम पंचायत के सचिव और उसके एक अन्य साथी पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. पुलिस ने दोनों के गिरफ्तार कर लिया है. अकलासरई की रहने वाली एक महिला ने दोनों के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी.

पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी सलाखों के पीछे

दोनों के भेजा गया जेल

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया था. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक अकलासरई ग्राम पंचायत के सचिव लक्ष्मी नारायण कुर्रे अपने एक साथी किशुन सूर्यवंशी के साथ 7 जनवरी को रात 10 बजे अमरा गांव की महिला को घर में अकेला पाकर उसके घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. महिला के शोर मचाने पर दोनों भाग खड़े हुए थे. वारदात के दूसरे दिन महिला ने पुलिस थाने आकर रिपोर्ट लिखाई थी.

ग्राम पंचायत सचिव पर दुष्कर्म का आरोप

सामान देने की बात कहकर घर में घुसा

आरोपी वर्तमान में अकलासरई पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ है. पीड़ित महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी उसके घर में कुछ सामान देने की बात कहकर आया था. तब घर में वो अकेली थी. इसी का फायदा उठाकर सचिव और उसके साथी ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details