छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Koriya News : एसईसीएल कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कोरिया जिले के चरचा कॉलरी में एक एसईसीएल कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मर्ग कायम कर लिया है. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

SECL employee committed suicide
फांसी लगाकर एसईसीएल कर्मी ने की आत्महत्या

By

Published : May 18, 2023, 12:58 PM IST

कोरिया : जिले के चरचा कॉलरी में एक एसईसीएल कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि कर्मी ने अपने घर के पीछे आम के पेड़ पर लटककर खुदकुशी कर ली है. सुबह लोगों ने फंदे में लटकता हुआ शव देखा.जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.आसपास के लोगों की मदद से मृतक की पहचान की गई.मृतक का नाम पारस विश्वकर्मा है.

कौन था मृतक :मृतक चरचा कॉलरी में ऑपरेटर पद पर काम करता था.जिसने अपने घर के पीछे ही मौजूद आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी.जिसके बाद पुलिस नेशव को उतरवाकर पंचनामा किया.इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया.पोस्टमार्टम के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकता है.

  1. मनेंद्रगढ़ में नगर पालिका के बकायादारों पर अब कार्रवाई की तलवार
  2. कोरिया के पटना में पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार
  3. कोरिया में तेंदूपत्ता तोड़ते समय भालू ने किया ग्रामीणों पर हमला, चार की हालत गंभीर

क्यों लगाई फांसी : बताया जा रहा है कि मृतक पारस विश्वकर्मा सरकारी नौकरी में था.इस वजह से उसने कई जगहों से लोन ले रखा था. जितना भी पैसा उसके पास आता वो लोन और कर्जदारों के पास चला जाता. इस वजह से पारिवारिक तनाव बढ़ने लगा. लोगों के मुताबिक हो सकता है कि मानसिक तनाव में आकर पारस ने इस तरह का आत्मघाती कदम उठा लिया हो.लेकिन पुलिस ने अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया.पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details