छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरियाः बिना परमिशन कंपनी का किया जा रहा था संचालन - कोरिया पुलिस

शहर में बिना किसी प्रमाण के कपंनी का संचालन किया जा रहा था. जिसकी सूचना एसडीएम को मिली और वो कंपनी को तत्काल बंद करने के लिए कहे. साथ ही कंपनी को जल्द से जल्द अपने डाक्यूमेंट जमा करने का आदेश दिया गया है.

sdm raids a company
कंपनी पर एसडीएम ने की छापेमारी

By

Published : Jan 7, 2021, 9:19 PM IST

कोरियाः शहर में बिजनेस हब नाम से एक कंपनी का संचालन किया जा रहा था. कंपनी को अपना प्रमाण देने के लिए कुछ नहीं है. इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम ने छापेमारी की. छापेमारी के समय ब्रांच संचालक डाक्यूमेंट पेश नहीं कर पाये. जिसको देखते हुआ एसडीएम ने तत्काल कंपनी को बंद करने का आदेश दिया.

बिना परमिशन के कंपनी चला रहा था मालिक

पिछले 2 महीने से चल रही थी कंपनी
पैटरोन्स के नाम से कंपनी को चलाया जा रहा था. जिसकी सूचना न तो जिला कार्यालय और न ही ब्लॉक कार्यालय में दी गई थी. जानकारी मिलते ही मनेन्द्रगढ़ एसडीएम ने कंपनी में छापेमारी की. कपंनी ने अपनी ओर से कोई भी डाक्यूमेंट नहीं दिखाया. एसडीएम ने दस्तावेज न दिखाने तक कंपनी को बंद करने को कहा है.

पढ़ें-बीजापुर: फर्जी जाति प्रमाण पत्र वाले पटवारी को किया गया सेवा मुक्त

ट्रेनिंग के नाम पर कंपनी लेती है पैसा
कंपनी ट्रेनिंग के नाम पर पर एक व्यक्ति से 200 रुपये ले रही थी. ट्रेनिंग करने वाले लोगों को कोई रशीद भी नहीं दिया जाता था. कंपनी चार दिन का ट्रेनिंग देकर तब आईडी देती थी. फिर उन्हें एक ऐप्प के माध्यम से ऑनलाइन वर्क टारगेट दिया जाता था. मनेन्द्रगढ़ ब्रांच के प्रबंधक ने बताया कि पहले मनेन्द्रगढ़ थाने में एक सप्ताह पूर्व शिकायत हुई थी. शिकायत के बाद कंपनी के ब्रांच संचालक को थाना बुलाया गया और कंपनी के डाक्यूमेंट को जल्द जमा करने का निर्देश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details