कोरिया:नगर पंचायत खोंगापानी में अध्यक्ष और इंजीनियर के बीच पास बनाने को लेकर विवाद हो गया. पास नहीं बनाये जाने को लेकर अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा नाराज हो गए और इंजीनियर बंसत जायसवाल के चेंम्बर में जाकर विवाद करने लगे.
नगर पंचायत अध्यक्ष और इंजीनियर में पास को लेकर हाथापाई नगर पंचायत अध्यक्ष पर लगाए मारपीट के आरोप
घटना के बाद नगर पंचायत के उप अभियंता बंसत जायसवाल ने घटना की जानकारी एसडीएम से लेकर पुलिस और नगरीय प्रशासन विभाग को भी दी. साथ ही इलाके के विधायक गुलाब कमरो से भी मिलकर घटना के बारे में बताया. बसंत जायसवाल ने अपनी लिखित शिकायत में अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने धीरेंद्र विश्वकर्मा द्वारा उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की बात कही है. जबकि भाजपा समर्थित नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है और वाद विवाद होने की बात को स्वीकार किया है.
दंतेवाड़ा में DRG के जवान पर शिक्षक के साथ मारपीट का आरोप
पास को लेकर आये दिन विवाद की स्तिथि बन रही है. आपको बता दें, खोंगापानी के लोगों को सब्जी से लेकर कपड़े और गाड़ी बनाने के लिए मनेन्द्रगढ़ आना पड़ता है. अगर वो मनेन्द्रगढ़ के वन कष्टागार से आते हैं, तो दूरी 7 किलोमीटर होती है. वहीं झगराखण्ड से घूम कर आते हैं तो यह दूरी 27 किलोमीटर हो जाती है, जो विवाद का कारण बन रही है. कोरोना काल में नगर पंचायत खोंगापानी के लोगो को मनेंद्रगढ़ आने के लिए नगर पंचायत से पास बनवाना पड़ रहा है. जिसके लिए लोग कार्यालय पहुंच रहे हैं.