कोरिया:कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही से लॉकडाउन जैसे हालात फिर से बनते नजर आ रहे हैं. नए स्ट्रेन को लेकर राज्य सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए अन्य राज्यों के बॉर्डर पर स्क्रीनिंग जांच के निर्देश दिए हैं. लेकिन बॉर्डर जांच नहीं की जा रही है. पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से कोरिया जिले के बॉर्डर पर स्क्रीनिंग के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. मौके पर ना ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी दिखे ना ही प्रशासनिक अधिकारी.
जनकपुर के अंतर्गत कई ऐसे बार्डर है जो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को जोड़ते है. लेकिन वहां पर प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ग्राम पंचायत हरचौका ने बताया कि पहले यहां हर समय चेकिंग चलती रहती थी. लेकिन अभी शासन-प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. लोग रात दिन आते-जाते रहते हैं. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है. खुद समझ सकते हैं कि जिला प्रशासन कोरोना को लेकर कितनी गंभीर है.