छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना के 6 केस मिलने के बाद 15 दिनों के लिए स्कूल बंद - कोरिया में कोरोना

मनेन्द्रगढ़ के एक निजी स्कूल में 6 छात्रों के साथ एक शिक्षिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने स्कूल को 15 दिनों के लिए बंद रखने का निर्देश दिया है. विद्यालय में कुछ दिन पहले एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद सभी छात्रों और शिक्षकों का कोरोना टेस्ट कराया गया. उसके बाद जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

private-school-will-remain-closed-for-15-days-on-the-instructions-of-district-administration
15 दिनों के लिए बंद रहेंगे निजी स्कूल

By

Published : Feb 23, 2021, 9:08 PM IST

कोरियाः मनेन्द्रगढ़ के एक निजी स्कूल में छात्र-छात्राओं और टीचर का कोरोना टेस्ट किया गया. जांच में स्कूल के 6 छात्रों के साथ एक शिक्षिका भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई. विद्यालय में 7 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. विद्यालय को 15 दिनों के लिए बन्द करने का आदेश जारी किया गया है.

कलेक्टर ने की कार्रवाई

मनेन्द्रगढ़ के एक निजी स्कूल में बीते दिनों एक छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन से लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था. छात्रा के पॉजिटिव आने के बाद स्कूल के सभी छात्र और शिक्षकों का कोरोना टेस्ट करवाया गया. जांच में स्कूल के 6 छात्रों सहित एक शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मनेन्द्रगढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी को 15 दिनों के लिए स्कूल को बंद करवाने का आदेश जारी किया है.

15 फरवरी से प्रदेश में खोले गए थे स्कूल

विदित हो कि शासन द्वारा 15 फरवरी से छत्तीसगढ़ में स्कूल खोलने का आदेश जारी किया गया था. शासन के निर्देशानुशार 9वीं से 12वीं तक के कक्षा को नियमित रूप से संचालित करने का आदेश जारी किया गया. लेकिन स्कूल खोलने के आदेश के एक सप्ताह बाद ही मनेन्द्रगढ़ के निजी स्कूल से कोरोना के केस मिलने लगे. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details