कोरिया: ग्राम पंचायत कुंवारपुर में चल रहे भवन के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किए जाने के आरोप लग रहे हैं. बता दें 19 लाख रुपये की लागत से स्व सहायता समूह शेड भवन निर्माण कार्य चल रहा है. भवन का निर्माण पंचायत की देखरेख में सरपंच की ओर से कराया जा रहा है. भवन मे घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. सरिया-ईट दोनों ही मानक से घटिया क्वॉलिटी की है. जिसका लगातार उपयोग किया जा रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है.
ग्रामीणों ने बताया कि भवन में घटिया किस्म की सामग्री इस्तेमाल होने से आने वाले दिनों को लेकर वे परेशान हैं. यह सारा काम सरपंच की देख-रेख मे किया जा रहा है. जनपद के जिम्मेदार अधिकारी भी सरपंच का पूरा सहयोग कर रहे हैं. ऐसे निर्माण से भवन कमजोर होगा. साथ ही कम समय में जर्जर भी हो सकता है. कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
पढ़ें:मुख्यमंत्री बघेल ने किया 'जीतो' कोविड-19 सेंटर का शुभारंभ