छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: कुंवारपुर में स्व सहायता समूह शेड भवन निर्माण कार्य पर उठे सवाल, सरपंच पर लगे गंभीर आरोप

कोरिया के कुंवारपुर में पंचायत की देखरेख में सरपंच की ओर से 19 लाख रुपये की लागत से स्व सहायता समूह की ओर से शेड भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा है. क्षेत्र के लोगों ने सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि सरपंच जानबूझ कर घटिया समाग्री का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Sarpanch has been accused of corruption
स्व सहायता समूह शेड भवन निर्माण कार्य पर उठे सवाल

By

Published : Sep 16, 2020, 10:11 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 10:33 PM IST

कोरिया: ग्राम पंचायत कुंवारपुर में चल रहे भवन के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किए जाने के आरोप लग रहे हैं. बता दें 19 लाख रुपये की लागत से स्व सहायता समूह शेड भवन निर्माण कार्य चल रहा है. भवन का निर्माण पंचायत की देखरेख में सरपंच की ओर से कराया जा रहा है. भवन मे घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. सरिया-ईट दोनों ही मानक से घटिया क्वॉलिटी की है. जिसका लगातार उपयोग किया जा रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है.

भवन निर्माण कार्य पर उठे सवाल

ग्रामीणों ने बताया कि भवन में घटिया किस्म की सामग्री इस्तेमाल होने से आने वाले दिनों को लेकर वे परेशान हैं. यह सारा काम सरपंच की देख-रेख मे किया जा रहा है. जनपद के जिम्मेदार अधिकारी भी सरपंच का पूरा सहयोग कर रहे हैं. ऐसे निर्माण से भवन कमजोर होगा. साथ ही कम समय में जर्जर भी हो सकता है. कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

पढ़ें:मुख्यमंत्री बघेल ने किया 'जीतो' कोविड-19 सेंटर का शुभारंभ

अधिकारी बेखबर

बता दें गांव में बिना सूचना बोर्ड के निर्माण कार्य शुरू किया गया है. निर्माण कार्य शासन के निर्देशानुसार किसी भी शासकीय निर्माण कार्य में कार्य शुरू कराने से पहले निर्माण एजेंसी का नाम लागत संबंधित जानकारी, इंजीनियर और अधिकारी का नाम, मोबाइल नंबर लगाना होता है. पर यहां सरपंच ने बिना सूचना बोर्ड के ही कार्य प्रारंभ करा दिया है. अधिकारी भी यहां निरीक्षण के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में जिम्मेदारों पर मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं.

पढ़ें:झीरम नक्सली हमले की जांच में अड़चनें पैदा कर रही है बीजेपी: कांग्रेस

Last Updated : Sep 16, 2020, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details