कोरिया: भरतपुर के मवई नदी हरचौका में लगातार रेत उत्खनन का मामला सामने आया है. यहां से रेत उत्खनन कर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सप्लाई की जा रही है. इस कारण नदी गहराते जा रही है जिससे बाढ़-भूस्खलन का खतरा बढ़ता जा रहा है.
रेत उत्खनन के कारण पर्यटन स्थल भी प्रभावित हो रहा है. ठेकेदार रेत खनन के लिए रतनजोत के पेड़ भी काट रहे हैं. यह रतनजोत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गांव में लगवाया गया था. जनपद सदस्य और पंचों ने केस में कार्रवाई की मांग की है.