कोरिया:छत्तीसगढ़ में नौतपा शुरू हो चुका है. इन नौ दिनों में तेज गर्मी होती है. इस नौतपा में कोरिया के घघरा के सीतामढ़ी में यज्ञ का आयोजन किया गया (Mahayagya organized on Nautapa in Sitamarhi) है. दरअसल, भरतपुर के घघरा स्थित सीतामढ़ी में संत कड़ी धूप में बैठकर लोगों के कल्याण के लिए यज्ञ कर रहे हैं.
राम ने किया था सीतामढ़ी का निर्माण: इस विषय में संतों का कहना है, "इस यज्ञ का मकसद लोक कल्याण के लिए परमात्मा को प्रसन्न करना है. यज्ञ से निकली सुगंध से वातावरण में फैले प्रदूषण दूर होते हैं. भरतपुर के ग्राम घघरा में प्रसिद्ध सीतामढ़ी की गुफाएं हैं. वनवास के दौरान यहां भगवान राम अपने भाई लक्ष्मण और पत्नी सीता जी के साथ रुके थे. उसी दौरान यहां भगवान राम ने सीतामढ़ी का निर्माण किया था."