कोरिया. कोरोना महामारी के बीच शिक्षा की लौ जलाये रखने के उद्देश्य से कोरिया के मनेंद्रगढ़ में शिक्षक पंचम रोहिणी बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं. वह करीब 9 ग्राम पंचायतों के कुल 22 केन्द्रों में पढ़ई हमर पारा के तहत बच्चों को पढ़ाते हैं. यह पढ़ाई लिखाई मोहल्ला क्लास के माध्यम से की जा रही है.
लाउडस्पीकर के जरिए हो रही पढ़ाई
यहां श्री पंचम के द्वारा बच्चों को लाउडस्पीकर के जरिए पढ़ाया जाता है. इस कोविड महामारी के समय स्कूल से दूर रहने के कारण अध्यापन कार्य में होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए एक सार्थक और अभिनव पहल किया जा रहा है. पंचम रोहिणी पंचायतों में घूम-घूम कर स्कूली बच्चों को पढ़ा रहे हैं. पंचम विद्यार्थियों से सहमति प्राप्त कर मोहल्ला क्लास संचालन हेतु प्रेरित करते हैं.