कोरियाःचिरमीरी थाने (Chirmiri Police Station) में जब भाजपा और कांग्रेस (BJP, congress) के कार्यकर्ता आमने-सामने हुए तब थाने के आस-पास का माहौल और भी अशांत हो गया. चिरमिरी थाने (Chirmiri Police Station) में कांग्रेस की महापौर कंचन जायसवाल (kanchan jaysawal Congress mayor) पहले से ही कार्यकर्ताओं के साथ SECL के सब एरिया की शिकायत(Complaint of sub area of SECL) करने पहुंची. उसी दौरान कांग्रेस पार्षद के भाई के खिलाफ शिकायत करने किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्यामबिहारी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए. इस दौरान दोनों पार्टियों में जमकर बहस हो गई.
जब दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आमने-सामने हुए तब जमकर एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. हालांकि थाना प्रभारी ने बिगड़ते माहौल को संभाला. बताया जा रहा है कि जब भाजपा के कार्यकर्ता थाना पहुंचे, तब भाजपाईयों के हाथों में झाड़ू था. वो थाने के बाहर सफाई करके जमीन पर बैठ नाराबाजी करने लगे.
यहां से हुई हंगामे की शुरूआत
दरअसल, चिरमिरी के गेलहापानी में पिछले कई महीनों से चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. हाल ही चोरों ने पानी के मोटर की तार ही चोरी कर ली. लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से कोरिया चौकी पुलिस ने चोर को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी किसी बड़े नेता का कार्यकर्ता था. इतना ही नहीं चोरों ने इलाके में ट्रांसफार्मर (Transformer) की भी चोरी कर ली. जिसके कारण यहां कई दिनो से बिजली गुल है.