छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: अतिक्रमण की जमीन पर खोला गया मेडिकल स्टोर, RTI एक्टिविस्ट ने की शिकायत - Food and Drug Administration

कोरिया के मनेन्द्रगढ़ में सेंट्रल हॉस्पिटल के पास आमाखेरवा इलाके में संचालित दवाई दुकानों के मालिकाना हक की जांच की गई. इस पर RTI एक्टिविस्ट रमाशंकर गुप्ता ने शिकायत की, जिसपर खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने दस दवा दुकानों की जांच कर प्रबंधक को नोटिस जारी किया.

RTI activist complains about license issued for drugstore on encroachment land in koriya
दवाई दुकानों पर कार्रवाई

By

Published : Sep 20, 2020, 2:29 PM IST

कोरिया: खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मनेन्द्रगढ़ में सेंट्रल हॉस्पिटल के पास आमाखेरवा इलाके में संचालित दवाई दुकानों की जांच की. इन दवाई दुकानों की शिकायत RTI एक्टिविस्ट रमाशंकर गुप्ता ने की थी. अतिक्रमण की जमीन पर दवाई दुकान के जारी लाइसेंस को लेकर की गई पर शिकायत के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने 10 दवा दुकान के संचालक को नोटिस जारी किया था.

अतिक्रमण की जमीन पर दवाई दुकान संचालित

पढ़ें- बेमेतरा:रबी फसल की 102 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि जारी, किसानों को मिलेगी राहत


दुकानदारों को तीन दिन में नोटिस का जवाब देने की बात कही थी, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद खाद्य और औषधि विभाग की तीन सदस्यीय टीम 7 सितंबर को मनेन्द्रगढ़ पहुंची. जहां सहायक औषधि नियंत्रक संजय नेताम के साथ विकास लकड़ा और आलोक मिंज ने सभी दवाई दुकानों में जाकर की गई. शिकायत के आधार पर जांच की और दुकान चलाने वाले फार्मासिस्ट से दुकान से संबंधित दस्तावेज मांगे. सहायक औषधि नियंत्रक संजय नेताम ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

सभी दुकानदारों के पास है दस्तावेज: मेडिकोज संचालक

प्रमोद मेडिकोज के संचालक प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि टीम को दस्तावेज दिया गया है, जिसके बाद टीम जांच की. उन्होंने बताया कि दुकानदारों के पास जमीन के मालिकाना हक है और दस्तावेज भी है. फिलहाल दवाई दुकान के संचालन में क्या गड़बड़ी है यह सब पूरी जांच होने के बाद पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details