कोरिया:विकासखंड भरतपुर के ग्राम उचेहरा में एक पिकअप वाहन बिजली का पोल तोड़ते हुए घर में जा घुसा. गनीमत रही कि हादसे में ड्राइवर को ज्यादा चोटें नहीं आई. घर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. पोल टूट गया और कस्बे में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. हादसे के बाद लोगों ने जनकपुर पावर हाउस में सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई.
पिकअप के ड्राइवर ने सामने से आ रहे बच्चे को बचाने के लिए गाड़ी दूसरी ओ मोड़ दी. पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराते हुए घर से टकरा गई. टक्कर से बिजली पोल टूटकर गिर गया. पोल गिरते ही छत की बाउंड्री वॉल से लगे तार समेत केबल खिंची चली गई. आनन-फानन में लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली बंद कराई.