छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिजली का पोल तोड़ते हुए घर में जा घुसी पिकअप - कोरिया में सड़क हादसा

कोरिया के उचेहरा में अनियंत्रित पिकअप बिजली का पोल तोड़ते हुए घर में जा घुसी. गनीमत रही की कोई गाड़ी के चपेट में नहीं आया. पोल के गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित रही.

road accident in ucheraha of koriya
बिजली का पोल तोड़ते हुए घर में जा घुसी पिकअप

By

Published : Apr 6, 2021, 3:37 PM IST

कोरिया:विकासखंड भरतपुर के ग्राम उचेहरा में एक पिकअप वाहन बिजली का पोल तोड़ते हुए घर में जा घुसा. गनीमत रही कि हादसे में ड्राइवर को ज्यादा चोटें नहीं आई. घर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. पोल टूट गया और कस्बे में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. हादसे के बाद लोगों ने जनकपुर पावर हाउस में सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई.

पिकअप के ड्राइवर ने सामने से आ रहे बच्चे को बचाने के लिए गाड़ी दूसरी ओ मोड़ दी. पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराते हुए घर से टकरा गई. टक्कर से बिजली पोल टूटकर गिर गया. पोल गिरते ही छत की बाउंड्री वॉल से लगे तार समेत केबल खिंची चली गई. आनन-फानन में लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली बंद कराई.

मानिकपुर कोयला खदान के डंपिंग में भीषण आग

नुकसान के भरपाई की मांग

जनकपुर पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पोल से संबंधित बिजली आपूर्ति को काट कर बस्ती में बिजली आपूर्ति शुरू की गई. जेई अरुण मिज बताया कि जनकपुर थाने में शिकायत कर पिकअप के मालिक हरिलाल जोगी से 35 हजार के नुकसान के भरपाई की मांग की है. क्षतिपूर्ति राशि न देने पर FIR दर्ज कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details