मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है Road accident in Manendragarh Chirmiri Bharatpur. यहां एक कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकरा गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए हैं Car collided with tree in MCB. यह हादसा जनकपुर के पास गांव गांजर के नजदीक हुआ है car accident in Janakpur. दोनों घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों और शव को कार से निकालने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
जनकपुर में ग्राम गांजर के पास हुआ हादसा: बताया जा रहा है कि एमसीबी के दवा कारोबारी संजय गुप्ता शहडोल जा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. वह अपने भतीजे के यहां बरहों संस्कार में जा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. जैसे ही संजय गुप्ता की कार ग्राम गंजर के पास पहुंची. कार बेकाबू हो गई और सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई. ग्रामीण विष्णुकांत शुक्ला के मुताबिक एक जोरदार आवाज सुनाई दी जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे तो देखा की कार के परखच्चे उड़ गए है.