छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Road accident in Koriya: दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत - कोरिया में सड़क हादसा

कोरिया में शुक्रवार रात अलग-अलग दो सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पहली घटना में बैकुंठपुर विद्युत विभाग में पदस्थ एई की कार एक्सिडेंट में मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई.

Road accident in Koriya
कोरिया में सड़क हादसा

By

Published : Mar 11, 2023, 7:10 AM IST

Updated : Mar 11, 2023, 2:29 PM IST

कोरिया:पहली घटना में सीतापुर के सरगा गांव के रहने वाले रामकुमार गगोरिया जो विद्युत विभाग बैकुंठपुर में सहायक अभियंता के रूप में पदस्थ थे. उनकी मौत हो गई. वे विभागीय काम से पटना गए थे. जहां से वे काम खत्म कर शाम को वे अपनी कार से बैकुंठपुर लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच पर बैकुंठपुर से लगे कोदवारीडांड के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे कार ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में उनके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में कई गंभीर चोटों आईं. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय लोग ले गए अस्पताल:हादसे के बाद मौके से स्थानीय लोगों ने घायल एई को बैकुंठपुर अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर मृतक के मामा आरआई छत्रसाय नागदेव ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने टक्कर मारने वाले वहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

यह है दूसरा मामला:दूसरी घटना में बाइक भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई है. वहीं एक की हलत गंभीर है. बैकुंठपुर से सोनहत जाने वाले रोड़ पर पहाड़पारा गांव के पास शाम करीब 4 बजे दो बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में एक बाइक में सवार कुशहा गांव के निवासी सरदीप और उरुमदुगा गांव के निवासी हृदय नारायण की मौके पर मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: Road accident in MCB: अलग अलग दुर्घटना में 16 लोग घायल, 6 की स्थिति गंभीर


वहीं दूसरी बाइक पर सवार देवनगर गांव के निवासी राम दयाल गंभीर रूप से घायल है. जिसे अंबिकापुर हायर सेंटर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना में मृत हृदयनारायण अपनी बाइक से सरदीप को उसके गांव कुशहा छोडऩे जा रहा था. पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Mar 11, 2023, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details