कोरिया : जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के अंतिम रिहर्सल में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल तथा सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन शामिल हुए. रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन ने ध्वजारोहण किया. गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का आयोजन रामानुज मिनी स्टेडियम में आयोजित होगा. जहां मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास तथा वाणिज्यिक कर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ध्वजारोहण करेंगे.इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर होगा.
राजस्व मंत्री करेंगे ध्वजारोहण : ध्वजारोहण के बाद सीएम भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा.इस कार्यक्रम से पहले बुधवार को कलेक्टर विनय लंगेह की मौजूदगी में अंतिम रिहर्सल में मुख्य समारोह के अनुसार मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का अभ्यास किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी अभ्यास किया.
कोरिया कलेक्टर ने दी कार्यक्रम की जानकारी :कलेक्टर कोरिया विनय लंगेह ने बताया कि ''गणतंत्र दिवस की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.इस बार मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. शासन के निर्देशानुसार इस गणतंत्र दिवस पर विभागीय झांकियां निकाली जाएगी. इसके बाद स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.