मनेन्द्रगढ़:कोरिया के मनेंद्रगढ़ में राजस्व विभाग इन दिनों भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. एसडीएम कार्यालय से लेकर तहसीलदार ऑफिस हो या नायब तहसीलदार का कार्यालय राजस्व विभाग में बिना पैसा दिए कोई काम नही हो रहा है. हर काम का रेट तय है जिसको देने पर काम हो रहे हैं. यहां के व्यापारियों ने इसकी शिकायत चेंम्बर ऑफ कॉमर्स से की है.
मनेंद्रगढ़ में राजस्व विभाग बना भ्रष्टाचार का अड्डा यह भी पढ़ें:नवा रायपुर में किसानों का आंदोलन जारी, किसान संघ ने झूठी खबरें फैलाने का लगाया आरोप
चेंम्बर ऑफ कॉमर्स को मिली थी शिकायतें: चेंम्बर ऑफ कॉमर्स को इस तरह के शिकायतें आई थी कि प्रशासनिक व्यवस्था सही तरीके से नहीं चल रही है. लोगों को अपना काम कराने के लिये परेशान होना पड़ रहा है. नामान्तरण, बटवारा, सीमांकन और डायवर्सन के काम को लेकर परेशानी हो रही है. व्यापारियों से मिली शिकायतों को लेकर चेंम्बर आफ कामर्स के पदाधिकारी इलाके के विधायक विनय जायसवाल से मिले.
एसडीएम ने बताया निराधार:विधायक ने उन्हें कलेक्टर से बात कर इसका निराकरण करवाने की बात कही है. वही राजस्व विभाग पर लगे आरोपों पर मनेन्द्रगढ़ एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर ने इसे निराधार बताया है. उनका कहना है कि कलेक्टर द्वारा हर तीन महीने में कार्यों की समीक्षा की जाती है. काम समय सीमा में हो रहे है अवैध प्लाटिंग पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह शिकायत का एक कारण हो सकता है.