कोरिया :बैकुंठपुर के रिहायशी क्षेत्र में सरकारी पोल्ट्री फॉर्म और हैचरी के होने से वहां रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए बैकुंठपुर के समाजसेवी और धार्मिक संस्थान के लोगों ने इसे शहर से दूर विस्थापित करने की मांग को लेकर कलेक्टर डोमन सिंह को ज्ञापन सौंपा.
कोरिया : पोल्ट्री फॉर्म की मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, डरे हुए लोगों ने की विस्थापित करने की मांग - Residential areas of Baikunthpur
समाज सेवी संस्थाओं और धार्मिक संस्थाओं के लोगों ने रिहायशी क्षेत्र में स्थित सरकारी पोल्ट्री फॉर्म और हैचरी को विस्थापित करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
![कोरिया : पोल्ट्री फॉर्म की मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, डरे हुए लोगों ने की विस्थापित करने की मांग Residents are troubled by govt hatchery in baikunthpur koriya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5502261-thumbnail-3x2-kra.jpg)
समाज सेवी संस्थाओं और धार्मिक संस्थाओं के लोगों ने कहा कि रिहायशी क्षेत्र में स्थित इस सरकारी पोल्ट्री फॉर्म और हैचरी में बर्डफ्लू से हजारों मुर्गीयों को मौत हो गई है, जिसकी पुष्टि होने पर इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने कई मुर्गियों को मार दिया है. बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद से लोगों में डर है. इसके अलावा हैचरी जिले की जीवनदायनी गेज नदी के पास स्थित है, हैचरी के बीट की सफाई से निकलने वाली गंदगी सीधे ही नदी में बहा दी जाती है, जिसकी वजह से नदी दूषित होती जा रही है. गर्मी के समय हैचरी से आने वाली दुर्गंध की वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ के आदिवासी डांस फेस्टिवल में पहाड़ी संस्कृति को दर्शाएंगे उत्तराखंड के कलाकार
इन सब परेशानियों को लेकर क्षेत्र के लोगों ने हैचरी और पोल्ट्री फॉर्म को विस्थापित किए जाने की मांग की है.