छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकारनामा: विधायक गुलाब कमरो का रिपोर्ट कार्ड - भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो

भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने भूपेश सरकार के एक साल पूरे होने पर ETV भारत से खास बातचीत की.

report card of mla gulab kamro
भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो

By

Published : Dec 16, 2019, 8:37 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 9:55 PM IST

कोरिया : 17 दिसंबर को भूपेश सरकार के एक साल पूरे होने जा रहे है. इस एक साल में सरकार ने जनता से किए कितने वादे पूरे किए हैं और कितने वादे अब भी अधूरे हैं इन सवालों के जवाब के लिए ETV भारत ने भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो से खास बातचीत की. साथ ही उनकी ओर से भी किए गए वादों पर वे कितने खरे उतरे इसका भी कमरो ने जवाब दिया.

खास बातचीत में किए गए सवाल और उनके जवाब

विधायक गुलाब कमरो का रिपोर्ट कार्ड

सवाल : पिछले एक साल में क्या काम किए गए और कितनी राशि खर्च की गई ?
जवाब : मैं क्षेत्र की जनता और मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं कि दोनों ने ही मुझे इस लायक समझा. पिछले 5 साल की बात की जाए तो भाजपा के 5 साल एक तरफ और हमारा 1 साल एक तरफ है. हमनें हर क्षेत्र में विकास किया है. 1 साल में 422 करोड़ रुपए सरगुजा के लिए स्वीकृत किए गए हैं.

सवाल : जिन मुद्दों को लेकर मैदान में उतरे थे उनमें से कितने वादे पूरे हुए ?
जवाब : मैंने सकारात्मक सोच के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया है. भाजपा के 15 साल के सरकार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुछ काम नहीं हुआ था. स्वास्थ्य के क्षेत्र में हाल बहुत बुरा था उसे जीरो से शुरू करना पड़ा. हमने पूरे जिले में स्वास्थ्य के स्तर को बढ़ाया है उसमें सुधार किया है. साथ ही जो वादे किए थे वो भी पूरे किए गए हैं. केल्हारी को 24 करोड़ की सौगात मिली है.

सवाल :जनता का कहना है कि चुनाव में किए गए वादों को भूल गए आप ?
जवाब :यह जनता का नहीं विरोधी पार्टी का कहना है. मैं आज भी 13 से 14 घंटे क्षेत्र की जनता के लिए काम कर रहा हूं. क्षेत्र की जनता इसकी शिकायत नहीं कर सकती है. मैं लगातार दौरा कर रहा हूं.

गुलाब कमरों ने ETV भारत के जरिए जनता को संदेश देते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने तेजी से काम किया है. 11 महीने में घोषणा पत्र के अनुसार 24 वादों को पूरा किया है. मीडिया के लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया है उनके लिए सम्मान निधि देने की घोषणा की. साथ ही हमारी संस्कृति को भी आगे बढ़ाने का काम किया है.

Last Updated : Dec 16, 2019, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details