कोरिया:प्रदेश के संस्कृति मंत्रीअमरजीत भगत के बयान का पलटवार करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह का एक और बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि, 'आदिवासी महोत्सव में नृत्य करके मैं छोटी नहीं हो जाउंगी. मैं छत्तीसगढ़ की बेटी हूं, संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह मांदर बजाएं. मैं अपनी संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए जरूर नाचूंगी.'
कोरिया पहुंची रेणुका सिंह ने बुधवार को एक बयान दिया था. जिसमें कहा था कि, 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल का आयोजन करा रहे हैं और उसमें शामिल होने के लिए देश में घूम-घूमकर न्यौता भी दे रहे हैं, लेकिन मुझे आमंत्रण नहीं मिला. जबकि मैं भी आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करती हूं.'