कोरिया: जिले में रेडी-टू-ईट आहार योजना का हाल बेहाल है. जिम्मेदारों पर आरोप है कि वह इस योजना को पलीता लगा रहे हैं. सिर्फ कागजों पर बच्चों और महिलाओं को रेडी टू ईट योजना (Ready-to-eat diet scheme) के जरिए राशन की सप्लाई की जा रही है. आपको बता दें कि रेडी टू ईट योजना के जरिए गर्भवती महिलाओं को टेक होम राशन और पूरक पोषण आहार भी दिया जाता है. कोरोना संक्रमण के कारण पिछले एक साल से आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं. राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर रेडी-टू-ईट फूड बांटने के आदेश जारी किए हैं. लेकिन इस तरह की लापरवाही से इस योजना का उदेश्य पूरा होता नहीं दिख रहा है.
चिरमिरी महिला एवं बाल विकास परियोजना (Chirmiri Women and Child Development Project) क्षेत्र के गेलापनी की बात करे या भरतपुर ब्लॉक के कोहरा, डाप, मलकडोल की. सभी जगह रेडी-टू-ईट आहार योजना ठंडे बस्ते में चली गई है. छोटे बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. रेडी-टू-ईट भोजन के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Center of koriya) में 3 से 6 साल तक के बच्चों को रेडी-टू-ईट फूड (ready to eat food) दिया जाता है. गर्भवती माताओं को भी कई तरह की सुविधाएं दी जाती है. लेकिन सब ठप पड़ा हुआ है.
वन विभाग पर पौधरोपण संरक्षण में घपले का आरोप, पेड़ों को बचाने की मुहिम को लगा झटका