कोरिया : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बतौर वित्त मंत्री अपने कार्यकाल का तीसरा और राज्य का 21वां बजट पेश किया. इस बजट में कोरिया को हवाई पट्टी निर्माण की सौगात मिली. इस सौगात से कोरियावासी काफी खुश नजर आए. ETV भारत ने इस सौगात पर कोरिया के लोगों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हवाई पट्टी निर्माण से उन्हें बहुत से कामों में आसानी होगी.
हवाई पट्टी की सौगात पर सुने क्या कह रहे कोरियावासी
लोगों का कहना है कि हवाई पट्टी स्वीकृति से क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी. जिले में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. भारत के अन्य राज्यों से लोगों के साथ ही विदेशों से आने वाले टूरिस्टों की संख्या भी बढ़ेगी. सबसे अच्छी बात है कि व्यक्ति कम समय मे अपने मंजिल तक पहुंच सकेंगे.
हवाई सुविधा से लाभ
व्यपारियों का कहना है कि जिले में हवाई सुविधा होने से बहुत समय बच जाएगा. कम समय में ही अपने गन्तव्य तक पहुंच पाएंगे, जहां 12 घण्टे का समय लगता था वहां केवल 3 से 4 घण्टे का समय लगेगा. इसका ज्यादा फायदा मेडिकल सुविधा में भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि कभी-कभी जरूरी काम के लिए दिल्ली, बॉम्बे जाना पड़ता था, सुविधा नहीं होने के कारण वे समय से नहीं पहुंच पाते थे. हवाई सुविधा होने से मरीज को समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिल पायेगी.
आधारभूत संरचनाओं के विकास को इस बजट से मिलेगी रफ्तार
बजट की 10 बड़ी बातों पर एक नजर डालिए.
- 11 नई तहसीलों की घोषणा. सारागांव, नांदघाट, सुहेला, सीपत, बिहारपुर, चांदुर, रघुनाथपुर, सरिया, छाल, अजगरबाहर और बरपाली तहसील बनेंगी. 5 नए अनुविभागों की स्थापना.
- किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा. मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा मिलेगा. लाख पालन को भी कृषि के समक्ष दर्जा. ग्रामीण कृषि भूमिहीन श्रमिकों के लिए नवीन न्याय योजना प्रारम्भ की जाएगी.
- 119 नए अंग्रेजी स्कूल खोले जाएंगे. नवा रायपुर में राष्ट्रीय स्तर का बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा. पढ़ना लिखना अभियान योजना के लिए 5 करोड़ 85 लाख का प्रावधान. 7 नवीन महाविद्यालय, 3 कन्या छात्रावास की स्थापना. 14 महाविद्यालयों में स्नातक, 15 महाविद्यालयों में पीजी पाठ्यक्रम प्रारंभ.
- कोरिया में हवाई पट्टी का निर्माण. अंबिकापुर को भी हवाई सुविधा से जोड़ने की कोशिश. रायपुर एयरपोर्ट को एयर कार्गो हब बनाने का प्रयास.
- बस्तर संभाग में बस्तर टाइगर्स पुलिस बल का गठन होगा. स्थानीय युवकों को रोजगार मिलेगा. 2200 महिला होम गार्ड की भर्ती.
- 50 जेलों में 10 नए बैरक का निर्माण होगा.
- रायपुर जिला अस्पताल में 30 नई जांच की सुविधा. चंदूलाल चंद्राकर कॉलेज का शासकीयकरण. रिसाली, भिलाई में 30 बिस्तरों वाला अस्पताल.
- नए फूड पार्क के लिए 50 करोड़ का प्रावधान.
- नवा रायपुर में भारत भवन, भोपाल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक परिक्षेत्र की स्थापना.
- श्रीराम वनगमन पर्यटन परिसर के लिए 30 करोड़ का प्रावधान.