कोरिया:जिले के चिरमिरी क्षेत्र की नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है.
कोरिया: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - रेप का आरोपी गरफ्तार
चिरमिरी क्षेत्र की नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने कोरबा जिले से गिरफ्तार कर लिया है.
![कोरिया: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार rape accused of koriya arrested from korba bus station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6011779-thumbnail-3x2-kk.jpg)
5 महीने पहले एक युवक नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और 5 महीने तक दुष्कर्म करता रहा. नाबालिग के परिजनों ने चिरमिरी थाने में इसकी शिकायत दी थी. जहां मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम बनाकर कोरबा बस स्टैंड भेजा गया. इसके बाद कोरबा बस स्टैंड की चारों तरफ से घेराबंदी कर आरोपी युवक और नाबालिग को बरामद कर चिरमिरी लाया गया.
जहां आरोपी युवक के खिलाफ धारा 363, 376 ,पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है. वहीं नाबालिग छात्रा को परिजनों को सौंप दिया गया है.