छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पांच साल से दे रहा था चकमा - मनेंद्रगढ़ थाना

मनेंद्रगढ़ में रेप का आरोपी गिरफ्तार किया गया है. वह पिछले 5 साल से फरार था.

Rape accused arrested in Manendragarh
मनेंद्रगढ़ में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 23, 2022, 6:05 PM IST

कोरिया : जिले के मनेंद्रगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पेंड्री में गैंगरेप और मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद 5 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Rape accused arrested in Manendragarh ) है. मामले के दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पेंड्री में वर्ष 2017 में दो नाबालिग बालिकाओं के साथ तीन युवकों ने जंगल में सामुहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही बालिकाओं से मारपीट भी की थी.

शिकायत के बाद कार्रवाई : मामले की शिकायत मिलते ही मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने घटना में संलिप्त दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था. वहीं मामले का तीसरा और मुख्य आरोपी बालेंद्र सिंह घटना के बाद से ही फरार चल रहा (absconding in rape case of minor ) था. इसी बीच अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राकेश कुर्रे को मुखबिर से सूचना मिली कि जो आरोपी 5 सालों से पुलिस से छिपते फिर रहा था वो दिखा है. जिसके बाद मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह और पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी युवक बालेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details