छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: 12 दिन के बच्चे के साथ थाने पहुंची नाबालिग ने दर्ज कराया रेप का केस, आरोपी गिरफ्तार - korea district update news

कोरिया जिले में नाबालिग के मां बनने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग की शिकायत के बाद पुलिस ने 6 घंटे के अंदर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया.

accused reached behind bars
सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी

By

Published : Jun 18, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 4:14 PM IST

कोरिया: जिले के झगराखांड थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग के मां बनने का मामला सामने आया है. नाबालिग अपने 12 दिन के नवजात के साथ पुलिस थाने पहुंची और अपने साथ हुए यौन शोषण की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी

आरोपी ने दिया शादी का झांसा

जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की साल भर पहले अपने मामा के घर नेवरी पथरापारा आई थी. जहां आरोपी संजय कुमार खोरचे से उसकी मुलाकात हुई. जान-पहचान बढ़ाने के बाद आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया. इसके बाद नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई और 12 दिन पहले बच्चे को जन्म दिया. नाबालिग ने पूरी बात अपने घर वालों को बताई. जिसके बाद परिजनों ने आरोपी से शादी की बात की, जिस पर आरोपी शादी से मना करने लगा.

जशपुर: 13 साल की पहाड़ी कोरवा बच्ची से रेप, गर्भवती होने पर छोड़ा, आरोपी गिरफ्तार

6 घंटे के अंदर हुई कार्रवाई

इसके बाद नाबालिग अपने 12 दिन की बच्ची को लेकर झगराखांड थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 6 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बलरामपुर: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376 IPC और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत रिमांड पर भेजा गया है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details