छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में पुलिस कस्टडी से रेप का आरोपी फरार - absconding accused of rape

कोरिया जिले की मनेंद्रगढ़ पुलिस (Manendragarh Police) बलात्कार के आरोपी (accused of rape) को जशपुर जिले से पकड़ कर कार से ला रही थी. गुरुवार की शाम 6.30 बजे अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग (Ambikapur-Raigarh Road) स्थित शहर से लगे लुचकी घाट के पास कार की गति धीमी हुई, इसी बीच आरोपी वाहन से कूद कर फरार हो गया.

The accused escaped from the private car of the police
पुलिस की निजी कार से आरोपी हुआ फरार

By

Published : Sep 24, 2021, 9:55 PM IST

कोरियाःजिले की मनेंद्रगढ़ पुलिस बलात्कार के आरोपी (accused of rape) को जशपुर जिले से पकड़ कर कार से ला रही थी. गुरुवार की शाम 6.30 बजे अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग (Ambikapur-Raigarh Road) स्थित शहर से लगे लुचकी घाट के पास कार की गति धीमी हुई, इसी बीच आरोपी वाहन से कूद कर फरार (accused absconding) हो गया.

कार सवार एएसआई व आरक्षक ने उसकी खोजबीन की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए वह भाग निकला. कोरिया पुलिस ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है. कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ थाने में पदस्थ एएसआई राजेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा बलात्कार व पॉक्सो एक्ट के एक मामले में अपर सत्र न्यायाधीश मनेन्द्रगढ के न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट की तामिली कराने जशपुर जिला गए थे.

जशपुर जिले के दुलदुला थाना अंर्तगत ग्राम लोरो बगीचा निवासी आरोपी 23 वर्षीय जगरनाथ राम उर्फ चरकू पिता जगनराम की गिरफ्तारी के संबंध में दुलदुला पुलिस से मदद मांगी गई थी. दुलदुला थाना प्रभारी द्वारा आरोपी को पकड़ कर इसकी सूचना एएसआई को दी गई. इसके बाद एएसआई राजेन्द्र श्रीवास्तव अपने थाने के ही एक आरक्षक पन्नालाल राजवाड़े जो एफएसएल संबंधी कार्य के लिए संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर आया था.

निजी कार से फरार हुआ आरोपी

उसके साथ उसकी निजी कार से आरोपी को लाने के लिए दुलदुला गए, वहां से दोपहर 3 बजे मनेन्द्रगढ़ जाने के लिए निकले. शाम लगभग 6.30 बजे जब वह कोतवाली अंर्तगत लुचकी घाट के पास पहुंचे तो कार की गति धीमी होने का फायदा उठा कर आरोपी कार से कूद गया तथा अंधेरे का फायदा उठा कर जंगल के रास्ते भाग निकला. काफी देर तक एएसआई व आरक्षक द्वारा उसकी तलाश की गई परन्तु जब उसका पता नहीं चला तो रात 9.30 बजे दोनों ने कोतवाली पहुंच मामले की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details