मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : रापा गांव केगौठान rapa village Gauthan condition is poor की हालत को देखकर गौठान की एक महिला सदस्य से बात की गई. महिला ने बताया कि '' गौठान की देखरेख के लिए ना सरपंच आते हैं और ना ही सचिव. कोई अधिकारी भी निगरानी नहीं करते. कितनी बार सरपंच सचिव को गौठान की हालत की जानकारी दी. लेकिन उनकी उदासीनता के कारण गौठान आज बंद हो गया है. गौठान मैं पौधे तो लगे हैं. लेकिन सफाई ना होने के कारण कुछ दिख नहीं रहा है. यहां सरपंच सचिव गौठान की साफ सफाई नहीं करवाते हैं . गोबर खाद बनाने के लिए भी दूर से पानी लाकर खाद बनाना पड़ता है. पानी का बोरवेल गौठान से दूर है. लेकिन गौठान तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप की भी व्यवस्था नहीं की गई है.''
क्या है अधिकारियों का कहना :भरतपुर Bharatpur latest news के एसडीएम मूलचंद चोपड़ा SDM Moolchand Chopra से जब गौठान Gauthan condition is poor in Bharatpur के संबंध में जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि '' अभी तक गौठान के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं थी. आप लोगों के माध्यम से मुझे जानकारी मिल रही है. मैं तत्काल जांच कर कार्रवाई करूंगा.''