छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भरतपुर में गौठान की हालत खस्ता, ना मवेशी ना ही कोई इंतजाम

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरपुर यानी एमसीबी छत्तीसगढ़ का नया जिला है. जिला मुख्यालय से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर वनांचल क्षेत्र भरतपुर विधानसभा में ग्राम पंचायत रापा Gram Panchayat Rapa है. यहां करीब 15 महीने पहले बनाए गए गौठान की हालत खराब है. rapa village Gauthan condition is poor पर्याप्त देखरेख और सफाई नहीं होने की वजह से यह गौठान बंद हो गया है. Gauthan condition is poor in Bharatpur

Bad condition of Gauthan in Gram Panchayat Rapa
ग्राम पंचायत रापा में गौठान का बुरा हाल

By

Published : Dec 26, 2022, 2:27 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 7:52 PM IST

गौठान में नहीं है मवेशियों के लिए व्यवस्था

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : रापा गांव केगौठान rapa village Gauthan condition is poor की हालत को देखकर गौठान की एक महिला सदस्य से बात की गई. महिला ने बताया कि '' गौठान की देखरेख के लिए ना सरपंच आते हैं और ना ही सचिव. कोई अधिकारी भी निगरानी नहीं करते. कितनी बार सरपंच सचिव को गौठान की हालत की जानकारी दी. लेकिन उनकी उदासीनता के कारण गौठान आज बंद हो गया है. गौठान मैं पौधे तो लगे हैं. लेकिन सफाई ना होने के कारण कुछ दिख नहीं रहा है. यहां सरपंच सचिव गौठान की साफ सफाई नहीं करवाते हैं . गोबर खाद बनाने के लिए भी दूर से पानी लाकर खाद बनाना पड़ता है. पानी का बोरवेल गौठान से दूर है. लेकिन गौठान तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप की भी व्यवस्था नहीं की गई है.''

क्या है अधिकारियों का कहना :भरतपुर Bharatpur latest news के एसडीएम मूलचंद चोपड़ा SDM Moolchand Chopra से जब गौठान Gauthan condition is poor in Bharatpur के संबंध में जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि '' अभी तक गौठान के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं थी. आप लोगों के माध्यम से मुझे जानकारी मिल रही है. मैं तत्काल जांच कर कार्रवाई करूंगा.''

ये भी पढ़ें - भरतपुर में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन

कैसे सुधरेगी हालत : नवीन जिले एमसीबी के विधानसभा क्षेत्र भरतपुर के ग्राम पंचायत रापा से महज 20 मीटर दूरी पर बने इस गौठान की हालत खराब है. इसी तरह गौठानों को सिर्फ खानापूर्ति के लिए बनाकर छोड़ दिया गया तो आने वाले दिनों में महिलाओं के स्वरोजगार और मवेशियों के ठिकाने का क्या होगा, ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है.


Last Updated : Dec 26, 2022, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details