मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी: भरतपुर में प्राकृतिक सुंदरता बिखेर रहे रमदहा जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है mcb latest news . इस जल प्रपात के विकास के लिए 50 लाख रुपये के फंड की मंजूरी मिली है. Ramdaha waterfall become tourist destination 28 जून 2022 को बहरासी में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रमदहा जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने घोषणा की थी. अब छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा आदेश जारी किया गया है. जिसके तहत रमदहा जलप्रपात को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा.
रमदहा के विकास के लिए 50 लाख की राशि स्वीकृत:रमदहा जल प्रपात के लिए कुल 50 लाख की राशि स्वीकृत की गई है. जिसके तहत18 लाख की लागत से रिटर्निंगवॉल का निर्माण कराया जाएगा. इसी प्रकार 2 लाख 6 हजार की लागत से रेलिंग कार्य 10 लाख 6 हजार की लागत से सीढ़ी निर्माण एवं 19 लाख 88 हजार रूपए की लगात से रेस्टिंग गैलरी शेड का निर्माण कराया जाएगा.Fund for development of Ramdaha Waterfall
रमदहा जलप्रपात को देखने दूर दूर से आते हैं पर्यटक:रमदहा जलप्रपात भरतपुर विकासखंड अंतर्गत घने जंगलों के बीच भावरख गांव के पास है. यह वहीं नदी में स्थित है. इसे देखने और पिकनिक मनाने के लिए यहां दूर दूर से पर्यटक आते हैं. यह जलप्रपात एमसीबी जिले के सबसे खूबसूरत जलप्रपात में से एक है. चट्टानों से टकराते हुए गिरता पानी दूध की तरह दिखाई देता है जो किसी पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी है. इसके आसपास घने जंगल इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.Manendragarh bharatpur chirmiri news