कोरियाःराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. देश के अलग-अलग कोने से मंदिर निर्माण के लिए लोग आगे आ रहे हैं और अपना सहयोग दे रहे हैं. प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण प्रारंभ होने पर देश में एक अलग जोश देखने को मिल रहा है.
राम भक्तों में उत्साह
राम भक्त सभी लोगों को जागृत कर रहे हैं. ताकि वो इस गौरवशाली इतिहास में अपनी भूमिका निभा सके. भक्तों का कहना कि राम मंदिर किसी सरकारी पैसे से ना बनकर सवा सौ करोड़ देशवासियों के पैसे से बने. राम मंदिर का एक एक ईंट हर हिन्दू परिवार के लोगों की सहभागिता से तैयार हो. सभी देशवासी इस पुण्य के भागीदार बन सके.
पढ़ें-राम मंदिर निर्माण: बाबूलाल अग्रवाल ने दिया 1 लाख रुपये का दान