छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन में स्वराज साथियों ने लिया संकल्प - राजीव गांधी पंचायती राज संगठन

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की बैठक आयोजित की गई. जिसमें कार्यकर्ता शामिल हुए.

Rajiv Gandhi Panchayati Raj Organization
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन

By

Published : Feb 26, 2021, 8:40 PM IST

कोरियाःराजीव गांधी पंचायती राज संगठन की जिला स्तरीय बैठक ग्राम पंचायत खरवत के पंचायत भवन में संपन्न हुई. पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ने बैठक में उपस्थित स्वराज साथियों को राष्ट्र निर्माण हेतु संकल्प शपथ दिलाई.

पंचायती राज को अनिगिनत शक्तियां थी प्राप्त

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने सत्ता का विकेंद्रीकरण करने के लिए देश में पंचायती राज की स्थापना की थी. शुरुआती दौर में पंचायतों को अनगिनत शक्तियां प्राप्त थी. जिससे हर क्षेत्र में विकास को गति मिल सकी. लेकिन केंद्र सरकार हमारे संविधान और लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहा है. इस गंभीर विषय पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन पूरे भारतवर्ष में जनपद वार्ड स्तर पर एक-एक स्वराज साथी का चयन कर रहा है. जिसमें राष्ट्र निर्माण में उनकी सहभागिता हो सके.

पंचायती राज के उद्देश्य को सभी तक पहुंचाना

कार्यक्रम में उपस्थित राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश समन्वयक दिनेश शर्मा ने कहा कि हमें भाजपा के षड्यंत्र को समझना होगा. पंचायती राज संगठन के उद्देश्यों को सभी तक पहुंचाना होगा. कोरिया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नजीर अजहर ने भी पंचायती राज संगठन के कार्यों को सराहा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव योगेश शुक्ला ने कहा कि भाजपा की सरकार जात पात की राजनीति करती है. लेकिन कांग्रेस सरकार इससे ऊपर उठकर काम करती है. राजीव गांधी पंचायती राज संगठन कोरिया जिले में रूट लेवल पर कार्य कर रही है.

-हरदीप पुरी का कांग्रेस पर तंज: 'कुछ लोगों की आदत होती है क्रेडिट लेने की'

अतिथियों को हुआ स्वागत

जिला समन्वयक कोरिया मुख्तार अहमद ने बैठक में उपस्थित सभी अतिथियों स्वराज साथियों का आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि पंचायत की नींव ग्राम सभा है. अगर ग्राम सभा मजबूत होगी तो हमारी पंचायत मजबूत होगी. जिसका जीता जागता उदाहरण वर्तमान में देखा गया. कुछ पंचायतों को नगर पालिका में शामिल किया जा रहा था. लेकिन ग्राम सभा के शक्ति के कारण पंचायतों को यथावत रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details