कोरिया : जिले में 11 kv के तार की चपेट में आने से राज मिस्त्री की मौत हो गई है. मजदूरों ने आरोप लगाया है कि, 'ठेकेदार ने सुरक्षा के लिए कोई भी उपकरण मुहैया नहीं करवाए हैं. जिसके चलते ये हादसा हुआ है'.
11 केवी के तार की चपेट में आने से राज मिस्त्री की मौत, नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम - मौत
11 kv के तार की चपेट में आने से राज मिस्त्री की मौत हो गई है.
![11 केवी के तार की चपेट में आने से राज मिस्त्री की मौत, नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2829373-423-357dc28c-9957-4a8c-a244-a57a9c5d9df7.jpg)
मजदूर
मामला जिले के नागपुर क्षेत्र का है, जहां ठेकेदार डीके सिंह द्वारा हायर सेकंडरी स्कूल में काम करवाया जा रहा था. काम करने के दौरान पल्लू पनिका नामक राज मिस्त्री 11 केवी की लाइन की टपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
वीडियो
चिरमिरी बांग्ला दफाई के छोटी बाजार में रहने वाला राज मिस्त्री नागपुर से आकर ठेकेदार के अंडर में काम कर रहा था. मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार ने सेफ्टी कैप, बेल्ट व सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए हैं.