कोरिया : जिले में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. वहीं दूसरी तरफ पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण जगह-जगह पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कोरिया : गर्मी में बारिश से मिली राहत, तो बिजली कटौती से जीना हुआ मुहाल - बारिश से गर्मी में मिली राहत
जिले में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, लेकिन बिजली गुल होने से लोगों को अंधेरे में काफी समय बीताना पड़ा
![कोरिया : गर्मी में बारिश से मिली राहत, तो बिजली कटौती से जीना हुआ मुहाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3462800-thumbnail-3x2-water.jpg)
कोरिया में हुई बारिश
कोरिया में हुई बारिश
भीषण गर्मी में हुई इस बारिश ने गर्मी से, तो राहत दी लेकिन बिजली गुल होने से लोगों को अंधेरे में काफी समय बीताना पड़ा.
जिला मुख्यालय बैकुंठपुर समेत आस-पास के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में तेज बारिश ने पूरे शहर को भिगोकर रख दिया. लोगों को लंबे समय से ऐसी ही बारिश की प्रतीक्षा थी. बारिश न होने से लोग जहां उमस भरी गर्मी से परेशान थे. वहीं किसान भी बारिश की प्रतीक्षा कर रहे थे. मौसम विभाग की मानें, तो अभी और बारिश होने की संभावना है.