छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम हो रहा फेल, कुएं से आ रहा गंदा पानी

बारिश के पानी को रोकने के लिए कार्यालयों में पाइप लाइन तो बिछाई गई है लेकिन बारिश नहीं होने के कारण उसका उपयोग नहीं हो रहा है.

रेन वाटर हार्वेस्टिंग.

By

Published : Jul 3, 2019, 6:59 PM IST

Updated : Jul 3, 2019, 7:54 PM IST

कोरिया: मनेंद्रगढ़ में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के तहत पानी का लेबल बढ़ाने के लिए एसडीएम कार्यालय के पास स्थित कुएं में 5 कार्यालयों के बिल्डिंग के पानी को स्टोर करने के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है, जिससे पानी का लेबल बढ़ सके और लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके, लेकिन प्रशासन की लाख कोशिशों को बाद भी ये संभव नहीं हो पा रहा है.

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के बावजूद पानी काम में नहीं आ रहा है.

बारिश के पानी को रोकने के लिए कार्यालयों में पाइप लाइन तो बिछाई गई है लेकिन बारिश नहीं होने के कारण उसका उपयोग नहीं हो रहा है. पाइप लाइन की वजह से कुएं का पानी थोड़ा-थोड़ा कर बाहर निकल रहा है. इससे पानी की बचत होने की जगह उलटे पानी की बर्बादी हो रही है.

मामले में आईटीआई कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता ने बताया कि पहले ये कुआं सूखा जाता था. बताया जा रहा है कि तहसील प्रांगण में जो नल कुएं से कनेक्ट किया गया है उस नल का पानी इतना गंदा रहता है कि लोग उससे निस्तार भी नहीं कर सकते हैं.

Last Updated : Jul 3, 2019, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details