छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: देखते ही देखते तीन खरगोशों को निगल गया अजगर - कोरिया न्यूज

कोरिया जिले के नागपुर से लगे गांव में अजगर ने तीन खरगोश को निगल लिया.

अजगर ने खरगोश को बनाया अपना निवाला

By

Published : Aug 9, 2019, 3:04 PM IST

कोरिया:अजगर का नाम सुनते ही जेहन में शातिर शिकारी की तस्वीर उभर आती है. अजगर अपने शिकार के पास पहले आराम से पहुंचता है और फिर पलक झपकते ही हमला कर उसे निगल जाता है. ऐसा ही एक मामला कोरिया जिले के नागपुर से लगे गांव में सामने आया है.

तीन खरगोशों को निगल गया अजगर

अजगर ने एक ग्रामीण के पालतू तीन खरगोशों को निवाला बनाते हुए निगल लिया. इसी बीच ग्रामीण की नजर उस पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

ग्रामीणों ने बनाया वीडियो

वन विभाग के अफसर और ग्रामीणों की मदद से तीनों खरगोशों को अजगर के पेट से बाहर निकाला गया. इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने इसका वीडियो बना लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details