छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरियाः अजगर ने दिए 9 अंडे, शरारती लोगों ने फोड़ा, वन विभाग बेसुध - chhattisgarh news

कोरिया के भरतपुर विकासखंड के आवासपारा में एक विशाल अजगर ने चट्टान की खोह में अंडे दिए हैं. जिसकी जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीण उसे देखने के लिए उमड़ पड़े. कुछ शरारती लोगों द्वारा अजगर के एक अंडे को फोड़ने की बात भी सामने आई है.

Python laid egg in Bharatpur block
विशाल अजगर ने दिए नौ अंडे

By

Published : May 28, 2020, 2:56 PM IST

Updated : May 28, 2020, 4:20 PM IST

कोरियाः भरतपुर विकासखंड के आवासपारा के धुकियाधार नाले के पास एक विशाल अजगर ने चट्टान की खोह में अंडे दिए हैं. आसपास के गांव में इसकी सूचना मिलने के बाद लोगों की भीड़ इसे देखने के लिए उमड़ पड़ी. ग्रामीणों के मुताबिक अजगर ने 9 अंडे दिए हैं, लेकिन कुछ शरारती लोगों ने इसके एक अंडे को फोड़ दिया है.

विशाल अजगर ने दिए नौ अंडे

दूसरी ओर सूचना देने के बाद भी वन विभाग मौके पर नहीं पहुंचा. लोगों का कहना है कि वन विभाग की ओर से जल्द से जल्द पहल करने की जरूरत है, नहीं तो कोई अप्रिय घटना घट सकती है. कुछ शरारती लोग इसके अंडों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. बताया जा रहा है कि जहां पर अजगर ने अंडे दिए हैं, उसके पास ही मंदिर है, जहां लगातार लोगों का आना-जाना लगा रहता है. वहीं अंडे की जानकारी होने के बाद लोग कौतूहलवश इसे देखने जा रहे हैं, जिससे अनहोनी की आंशका बनी हुई है.

पढ़ेंः-4 महीने के मासूम की मौत, बेबस मां के हाथों से शव लेते पुलिसवालों के भी कांप गए हाथ

इस बारे में ग्राम पंचायत के सचिव ललुआ सिंह ने कहा कि आवासपारा में अजगर के अंडे देने की सूचना वन विभाग के एसडीओ को दे दी गई है. जिस पर एसडीओ ने कहा है कि वे मौके के लिए फौरन टीम को रवाना कर रहे हैं. बता दें कि क्षेत्र कुवांरपुर वन परिक्षेत्र में आता है. वन अधिनियम के तहत वन्यजीवों की सुरक्षा करना वन विभाग की जिम्मदारी है.

Last Updated : May 28, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details