कोरिया:जिले के सोनहत इलाके के बोडार गांव में रहने वाली एक महिला पर अजगर ने अचानक हमला कर दिया, हालांकि अजगर के पकड़ में आने से पहले ही महिला उससे बचकर भाग निकली.
विशालकाय अजगर ने महिला पर किया हमला सोनहत विकासखंड अंतर्गत ग्राम बोडार में 12 फिट लंबे और भारी-भरकम अजगर ने आतंक मचा रखा था. कुछ दिन पहले उसने एक बकरी को पकड़ लिया और उसे निगलने की तैयारी कर रहा था. इसी बीच ग्रामीणों की नजर पड़ गई और उन्होंने उसे हल्ला कर गांव से भगा दिया. इस बीच बकरी की मौत हो गई थी.
महिला के पैर में पड़े खरोंच
एक महिला घर से निकलकर खेत में काम करने जा रही थी. रास्ते में घात लगाकर बैठे विशालकाय अजगर ने महिला पर हमला कर दिया. गनीमत रही कि महिला के पैर पर अजगर के सिर्फ दांतों के हल्के खरोंच आए और वह उससे बच निकली. महिला का शोर सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे और इसकी सूचना वन विभाग को दी.
वन विभाग की टीम ने अजगर को जंगल में छोड़ा पढ़ें- जमीन पर सो रही 13 साल की लड़की को सांप ने काटा, इलाज के दौरान मौत
जनप्रतिनिधियों की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा और अजगर को बोरे में भरकर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया. अजगर करीब 12 फिट लंबा और भारी-भरकम था. वनांचल क्षेत्र होने की वजह से यहां कई बार सांप का डेरा होता है. बारिश के वक्त सांपों का डर ज्यादा बना रहता है.