छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेन्द्रगढ़ में PM मोदी के अभियान का उड़ रहा मजाक - sluggish attitude of administration and public representatives

शहर के चौक-चौराहों पर डंपिंग यार्ड जैसी स्थिति बन गई है. नगर पालिका के पास पर्याप्त निस्तारण की व्यवस्था है, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण शहर में ऐसी स्थिति बन गई है.

मनेन्द्रगढ़ में डंपिंग यार्ड जैसी स्थिति

By

Published : Nov 15, 2019, 7:58 PM IST

मनेन्द्रगढ़/कोरिया: क्षेत्र में सफाई अभियान मजाक बनकर रह गया है. सरकार की स्वच्छ भारत योजना यहां की फैली गंदगी के सामने घुटने टेक रही है. दरअसल, साफ-सफाई की सभी योजनाएं और जागरूकता अभियान कागजों और आंकड़ों तक ही सीमित रह गए हैं. शहर के चौक-चौराहों पर डंपिंग यार्ड जैसी स्थिति बन गई है. नगर पालिका के पास पर्याप्त निस्तारण की व्यवस्था है, लकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण शहर में ऐसी स्थिति है.

मनेन्द्रगढ़ में PM मोदी के अभियान का उड़ रहा मजाक

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा का कहना है कि सरकार सफाई अभियान पर पैसे खर्च कर रही है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन और जनप्रतिनिधीयों के सुस्त रवैये से शहर का यह हाल है.

पढ़ें : राजधानी में व्यापारी से 26 लाख की लूट, गृहमंत्री ने दिया चौंकाने वाला बयान

नगर पालिका अध्यक्ष केशरवानी ने सफाई न होने की बात को एक सिरे खारिच करते हुए कहा कि हम निरंतर सफाई पर ध्यान दे रहे हैं. तस्वीरें देखने के बाद इसे ड़पिंग की तस्वीरें बता दी. बाद में कहा की अगर किसी की लापरवाही पाई जाती है, तो कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details