मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : स्वच्छ जल मिशन के तहत कोरिया नीर के नाम से वाटर एटीएम की शुरुआत की गई (public gets upset due to closed Water ATM ) थी. जिससे आम लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके.लेकिन नगर निगम चिरमिरी में काफी समय से वाटर एटीएम बंद पड़ा है. वाटर एटीएम संचालन न होने से आमजन को स्वच्छ पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. नगर निगम चिरमिरी में कुल 11 वाटर एटीएम बनाये गए हैं. जिसके संचालन के लिए समिति बनाई गई है. बावजूद निगम की लापरवाही से लोगों को स्वच्छ पानी नही मिल पा रहा (Water ATM of Chirmiri Corporation ) है.
वाटर एटीएम से बह रहा पानी :बंद पड़े वाटर एटीएम से लगातार पानी का बहाव हो रहा है. एक तरफ आम जनता पानी के लिए दर दर भटक रही है. दूसरी ओर निगम की लापरवाही के कारण वाटर एटीएम की टंकी से पानी ओव्हर फ्लो हो रहा है. नेता प्रतिपक्ष सन्तोष सिंह ने इस पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं पूरे मामले में निगम आयुक्त को जब जानकारी दी गयी तो आयुक्त ने तकनीकी खराबी और दो तीन दिन में इसे सही करने की बात कही है.