छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चिरमिरी निगम के वाटर एटीएम बंद, जनता हो रही परेशान

कोरिया जिले में साफ पानी देने के उद्देश्य से वाटर एटीएम की शुरुआत की गई थी. जिसमें कुछ पैसे देकर जनता साफ पानी प्राप्त करती थी.लेकिन इस अच्छी योजना का दम निकलता जा रहा है. बात यदि चिरमिरी निगम की करें तो यहां के वाटर एटीएम बंद हैं.जिससे हितग्राहियों को साफ पानी नहीं मिल रहा है.

public gets upset due to closed Water ATM
चिरमिरी निगम के वाटर एटीएम बंद, जनता हो रही परेशान

By

Published : Nov 14, 2022, 1:37 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : स्वच्छ जल मिशन के तहत कोरिया नीर के नाम से वाटर एटीएम की शुरुआत की गई (public gets upset due to closed Water ATM ) थी. जिससे आम लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके.लेकिन नगर निगम चिरमिरी में काफी समय से वाटर एटीएम बंद पड़ा है. वाटर एटीएम संचालन न होने से आमजन को स्वच्छ पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. नगर निगम चिरमिरी में कुल 11 वाटर एटीएम बनाये गए हैं. जिसके संचालन के लिए समिति बनाई गई है. बावजूद निगम की लापरवाही से लोगों को स्वच्छ पानी नही मिल पा रहा (Water ATM of Chirmiri Corporation ) है.


वाटर एटीएम से बह रहा पानी :बंद पड़े वाटर एटीएम से लगातार पानी का बहाव हो रहा है. एक तरफ आम जनता पानी के लिए दर दर भटक रही है. दूसरी ओर निगम की लापरवाही के कारण वाटर एटीएम की टंकी से पानी ओव्हर फ्लो हो रहा है. नेता प्रतिपक्ष सन्तोष सिंह ने इस पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं पूरे मामले में निगम आयुक्त को जब जानकारी दी गयी तो आयुक्त ने तकनीकी खराबी और दो तीन दिन में इसे सही करने की बात कही है.

चिरमिरी निगम के वाटर एटीएम बंद

ये भी पढ़ें-चिरमिरी निगम में बसें हुईं कबाड़

शहर की जनता को साफ पानी का इंतजार :चिरमिरी निगम में वाटर एटीएम की मदद से कई जरुरतमंद साफ पानी लेते थे. थोड़ी सी राशि खर्च करके जनता को साफ पानी मिलता था. जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा न के बराबर रहता था. लेकिन वाटर एटीएम बंद होने से जनता को पानी की कमी हुई ही साथ ही साथ लोगों को साफ पानी भी मिलने में परेशानी हो रही है. मीडिया में खबर आने के बाद अब निगम प्रशासन इसे सही कराने की बात कह रहा है. लेकिन ये कब तक सही होगा इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दे रहा. (Manendragarh Chirmiri Bharatpur)

ABOUT THE AUTHOR

...view details