छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ रेप कांड पर कोरिया में आक्रोश रैली, आरोपियों को फांसी देने की मांग - छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारियों

Manendragarh rape case मनेंद्रगढ़ के छिपछिपी में महिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ रेप की घटना के विरोध में मनेंद्रगढ़ और कोरिया में विरोध प्रदर्शन हुआ. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने रैली निकालकर आरोपियों को फांसी देने की मांग की. महिला सुरक्षा की मांग को लेकर मनेंद्रगढ़ में जनता सड़कों पर उतरी है.

Protest in Korea over Manendragarh rape case
मनेंद्रगढ़ रेप कांड पर कोरिया में आक्रोश रैली

By

Published : Oct 26, 2022, 7:28 PM IST

मनेंद्रगढ़: छिपछिपी में महिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ हुई रेप की (Protest in Korea over Manendragarh rape case) घटना के विरोध में कर्मचारियों के द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई. जो तहसील कार्यालय के पास से होकर मुख्य मार्गों से होते हुये कलेक्ट्रेट में जाकर समाप्त हुई. कलेक्टर को ज्ञापन देकर प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की. महिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ छिपछिपी रेप की घटना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारियों के द्वारा सैंकड़ों की तादाद में आक्रोश रैली निकाली गई. इस रैली में हजारो की संख्या में प्रदर्शनकारी कर्मचारी तहसील कार्यालय के सामने जुटे. फिर कलेक्टर को ज्ञापन देकर रेप के आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. Manendragarh rape case

मनेंद्रगढ़ रेप कांड पर कोरिया में आक्रोश रैली

महिला कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग: कर्मचारियों ने महिला कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग (Demand to action on accused of chipchipi rape case) की है. कर्मचारियों का कहना है कि उनका हॉस्पिटल दूर है. उन्हें गांव में सुरक्षा देने के लिए जाना पड़ता है. ऐसे में अगर महिला कर्मचारियों को सुरक्षा नहीं दी गई तो उनके साथ कभी भी अनहोनी हो सकती है. महिला कर्मचारियों ने छिपछिपी रेप कांड के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. chipchipi rape case

यह भी पढ़ें:MCB: छिपछिपी उप स्वास्थ्य केंद्र में महिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ रेप, तीन आरोपी गिरफ्तार एक फरार

छिपछिपी रेप कांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए: लोगों ने प्रशासन से छिपछिपी रेप कांड के आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग की है. जल्दी अदालत में सुनवाई कर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए. जिला प्रशासन ने सभी मांगों पर विचार करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details