कोरिया: बर्ड फ्लू केखतरे के बीच मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ में बिना रोक-टोक आ रही मुर्गियों और अंडों की सप्लाई की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. इस खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद स्थानीय प्रशासन ने घुटरी टोला बैरियर (मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा) पर गाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. जनहित का ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है.
मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू का संक्रमण बढ़ने के बाद भी लगातार वहां से जिले में मुर्गियों की सप्लाई की जा रही थी. इससे राज्य में बर्ड फ्लू फैलने का खतरा बढ़ गया था. ईटीवी भारत पर प्रमुखता से खबर दिखाये जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया. मनेन्द्रगढ़ एसडीएम ने तत्काल तहसीलदार को भेज कर मुर्गियों को लाने वाली गाड़ियों को छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगवा दिया.
बर्ड फ्लू के खतरे के बीच छत्तीसगढ़ में बाहर से मंगाई जा रही है मुर्गियां
बर्ड फ्लू से सतर्क रहने की प्रशासन ने की अपील