कोरिया: चिरमिरी के हल्दीबाड़ी के शिव मंदिर और राम-जानकी मंदिर में 5 हजार 101 दीप प्रज्ज्वलित किए गए. इस दौरान चिरमिरी वार्ड नंबर 10 के लोगों के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दलों के लोग भी मौजूद रहे. मंदिर में रामभक्तों ने गाजे बाजे के साथ रंगोली बनाई और दीप प्रज्ज्वलन किया.
पहले भी क्षेत्र में ऐसे आयोजन होते रहे हैं. बीते दिनों उनके द्वारा साधुसंतों, मंदिर के पुजारियों और बैगा को श्रीफल, शॉल देकर सम्मानित किया गया था. इस कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में जीतने वाले को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.