छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

MCB News : PWD के टेंडर के बाद भी नहीं बनीं गांव में सड़क, दुर्गम रास्तों से गुजर रहे ग्रामीण - problem increased due to non construction of road

एमसीबी जिले में ग्राम पंचायत जड़हरी आज भी अपनी बदकिस्मती पर रो रहा है.इस ग्राम पंचायत में साल भर पहले सड़क बनाने की घोषणा हुई थी.लेकिन ना तो सड़क बनीं और ना ही काम शुरू हुआ.ऐसे में आज भी गांव के लोग दुर्गम रास्तों से जिला मुख्यालय आना जाना कर रहे हैं.MCB News

Road facility not found even after PWD tender
पीडब्ल्यूडी के टेंडर के बाद भी नहीं मिली सड़क की सुविधा

By

Published : Jun 23, 2023, 1:14 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 7:49 PM IST

PWD के टेंडर के बाद भी नहीं बनीं गांव में सड़क

एमसीबी : जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जड़हरी में साल भर पहले जिस सड़क का भूमिपूजन हुआ था, वो अब तक अस्तित्व में नहीं आ सकी है.इस सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी के माध्यम से होना था.जिसके लिए 19 लाख 90 हजार रुपए स्वीकृत किए गए थे.इस ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन डॉ विनय जायसवाल ने किया था.

साल बीता लेकिन नहीं बनीं सड़क :साल खत्म हो जाने के बाद भी सड़क को लेकर कोई पहल नहीं की गई.इसे पीडब्ल्यूडी की मनमानी कहा जाए या फिर ठेकेदार की लापरवाही.क्योंकि जिस सड़क का निर्माण ग्रामीणों की सुविधा के लिए होना था. वो अस्तित्व में ना आ सकी. वहीं पीडब्ल्यूडी के मुख्य कार्यपालन अभियंता ने इस मामले में ठेकेदार के लापरवाही की बात कहीं गई.

ठेकेदार को जारी किया गया नोटिस :मुख्य कार्यपालन अभियंता का कहना है कि '' फंड की कमी होने के कारण रोड का काम अभी नहीं हो पाया है. सीएम मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत जो ठेकेदार काम लिया था. उसे समय अवधि खत्म होने के कारण नोटिस भी जारी कर दिया गया है.'' लेकिन यहां सबसे बड़ी बात ये आती है कि जब विभाग ने सड़क को स्वीकृति देने के बाद टेंडर हो गया था. तो आखिर सड़क क्यों नहीं बनी. किसकी लापरवाही थी जिसके कारण यह सड़क नहीं बनी. क्या उस पर विभाग क्या कार्यवाई करेगा.

सड़क नहीं बनने से ग्रामीण परेशान :ग्रामीणों का कहना है कि '' साल भर पहले रक्षाबंधन के समय में इस रोड का भूमि पूजन विधायक विनय जायसवाल ने किया था. लेकिन आज तक रोड नहीं बना है.गांव की सड़क को ग्रामीणों ने मिलकर ही बनाया है. इसकी शिकायत कई बार विधायक से की गई हैं. लेकिन विधायक का कहना है. इस रोड का रास्ता हम लोगों ने ही बनाया है, अभी तक कोई ठेकेदार इस पर काम नहीं किया.''

पीएचई की सड़क ने तोड़ा दम, भ्रष्टाचार के कारण 200 किसानों के सूख रहे हैं खेत
सूचना के अधिकार के तहत जानकारी नहीं देने वाले अफसरों पर लगा जुर्माना
नल जल योजना में भ्रष्टाचार के कारण लोग पीने के पानी के लिए परेशान

कब खत्म होगा सड़क का इंतजार : ग्राम पंचायत जड़हरी में जब सड़क निर्माण की घोषणा हुई तो लग रहा था कि गांव की सबसे बड़ी परेशानी दूर हो जाएगी.लेकिन ये घोषणा सिर्फ हवा हवाई बनकर रह गई. ठेकेदार ने टेंडर लेने के बाद भी इस सड़क का काम शुरु नहीं किया.अब भी जनप्रतिनिधि का मानना है कि रोड का काम जल्द शुरु होगा.लेकिन कब इस सवाल का जवाब उनके पास भी नहीं है.

Last Updated : Jun 23, 2023, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details