कोरिया: वैसे बुनियादी सुविधाएं मिलना तो हर किसी का अधिकार है. प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन जिले में कई ऐसे ब्लॉक हैं, जहां मरीजों के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है.
कोरिया: यहां के विधायक हैं डॉक्टर साहब लेकिन अस्पतालों में लगे रहते हैं ताले - koriya poor health facility
कोरिया के झगराखांड नगर पंचायत में स्वास्थ सुविधाओं का बुरा हाल है.
हम बात कर रहे हैं कोरिया जिले के झगराखांड नगर पंचायत की, जहां से कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल खुद डॉक्टर हैं, लेकिन इनके इलाके के अस्पतालों में तो ताले लटक रहे हैं. ग्रामीण बताते हैं कुछ दिन के लिए हॉस्पिटल खुला था, लेकिन कुछ समय बाद ही बंद कर दिया गया, जिसकी शिकायत क्षेत्र की जनता प्रबंधक से लेकर मंत्री-विधायक तक कर चुकी है, लेकिन किसी ने नहीं सुनीं.
बता दें कि हॉस्पिटल बंद होते ही क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की संख्या बढ़ गई है, जिससे मजबूरन लोगों को मोटी रकम देकर अपना इलाज कराना पड़ता है. वैसे भी इन दिनों मौसमी बीमारी का प्रकोप फैला हुआ है, जिससे झगराखांड के हर एक घर में मौसमी बीमारी से लोग ग्रसित हैं. ऐसा बिल्कुल नहीं है कि रसूखदारों को इस बात इल्म न हो, उन्हें मालूम है फिर भी चुप बैठे हैं..