छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पर सियासत, बीजेपी ने SECL पर लगाए गंभीर आरोप

चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के डोमनहिल में दो दिन पहले SECL ने अतिक्रमण हटाया था. जिसका बीजेपी नेताओं ने विरोध किया है, पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल और दीपक पटेल ने कहा कि SECL कांग्रेस सरकार के इशारे पर काम कर रही है. सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ताओं की दुकानों को तोड़ा गया है.

secl removed encroachment
बीजेपी ने SECL पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Jul 27, 2020, 6:02 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 7:46 PM IST

कोरिया:चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के डोमनहिल में दो दिन पहले SECL ने अतिक्रमण हटाया था. जिसका अब विरोध शुरू हो गया है, बीजेपी नेताओं ने SECL और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बीजेपी ने SECL पर लगाए गंभीर आरोप

मनेन्द्रगढ़ के पूर्व बीजेपी विधायक श्यामबिहारी जायसवाल और दीपक पटेल ने SECL के मुख्य महाप्रबंधक को आड़े हाथों लिया है. कब्जा हटाने को गलत ठहराते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा कि 13 दुकानों को एसईसीएल की ओर से नोटिस दिया गया था, लेकिन केवल 3 दुकानों को ही हटाया गया. इसमें कांग्रेस पार्टी राजनीति कर रही है, सभी 13 दुकानों को नोटिस दिया गया था तो उन सभी दुकानों को हटाया जाना चाहिए था.

बीजेपी ने आगे कहा कि अगर एसईसीएल बाकी दुकानों को नहीं हटा रही है तो जिन दुकानों को अतिक्रमण के नाम पर हटाया गया है, उनके मालिकों को मुआवजा दे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं होता हैं तो एसईसीएल के अधिकारियों के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन करेंगे.

पढ़ें-ब्लास्टिंग से गिरा ऑफिस की छत का प्लास्टर, संचालक ने SECL पर लगाया आरोप

आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने कहा कि एसईसीएल चिरमिरी जीएम ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा. नियम सबसे लिए एक जैसे हैं, SECL शासन के इशारे पर काम कर न करें. दीपक पटेल ने SECL पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के बनाए जा रहे दुकानों को तोड़ा गया है जबकि अन्य दुकानदारों को भी नोटिस दिया गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई. ये गलत है, वे इसका विरोध करते हैं और जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो हम आंदोलन करेंगे.

Last Updated : Jul 27, 2020, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details