छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चिरमिरी महापौर को शराबी बोलने पर राजनीति, कंचन जायसवाल ने आरोपों को किया खारिज - महापौर कंचन जायसवाल

मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने क्लब बार के सदस्यों की सूची में Chirmiri Municipal Corporation महापौर कंचन जायसवाल का नाम होने का आरोप लगाया था. Politics on calling Chirmiri mayor drunkard जिसे लेकर अब राजनीति शुरु हो गई है. manendragarh chirmiri bharatpur news इन आरोपों को जहां एक ओर कंचन जायसवाल ने बेबुनियाद बताया तो दूसरी तरफ महापौर के पति और Manendragarh MLA Vinay Jaiswal ने इसे चिरमिरी क्षेत्र की महिलाओं का अपमान कहा है.

Politics on calling Chirmiri mayor drunkard
चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल पर आरोप

By

Published : Dec 28, 2022, 3:44 PM IST

मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के गंभीर आरोप
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में घमासान

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: चैनपुर में क्लब लाइसेंस की आड़ में क्लब बार में अवैध शराब परोसने का मामला सामने आया है. Politics in Chirmiri Municipal Corporation वहीं अब क्लब मेंबर लिस्ट में चिरमिरी की मेयर कंचन जायसवाल का नाम आने का आरोप बीजेपी लगा रही है. इस मुद्दे पर लगातार बयानबाजी का दौर जारी है. चिरमिरी में भारतीय जनता पार्टी की सभा के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि '' मनेंद्रगढ़ में क्लब बार संचालित है. जहां शराबियों के लिस्ट में महापौर का नाम शामिल है. उस सूची के 70 वें नम्बर में चिरमिरी निगम की महापौर कंचन जायसवाल नाम है. चिरमिरी शहर के प्रथम व्यक्ति का नाम आना शर्म की बात है. कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल से पूछना चाहता हूं कि हमारे महापौर का इतना बड़ा अपमान है यदि उन लोगोंं ने धोखे से महापौर नाम लिस्ट में शामिल किया है तो विधायक विनय जायसवाल को उन लोगों को गिरफ्तार कराना चाहिए. नहीं तो हम ये मानेंगे कि महापौर की सहमति है.''

क्लब की सूची में महापौर के नाम का उल्लेख

चिरमिरी के सम्मान की बात : श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि '' एक शराबी महापौर के रुप में चिरमिरी के सम्मान को धक्का लगेगा. Politics on calling Chirmiri mayor drunkard कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल उन लोगों की गिरफ्तारी नहीं करा पाते हैं तो हम भारतीय जनता पार्टी के लोग महापौर के साथ खड़े हैं. और आइए हम लोग आपके साथ थाने जाएंगे और अगर आप भाभी की इज्जत नहीं बचा पा रहे हैं तो चूड़ी पहन लीजिए.'' आपको बता दें कि जिस महापौर के नाम का बार बार पूर्व विधायक ने उल्लेख किया है वो मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल की पत्नी कंचन जायसवाल है.''


क्या हैं महापौर का जवाब :इसमामले में Chirmiri Municipal Corporation की महापौर Kanchan Jaiswal ने कहा कि क्लब मेंबर में नाम आने की बात मीडिया से जानकारी मिली है. क्लब मेंबर में नाम क्यों जोड़ा गया है. यह जांच का विषय है .जांच कराकर आगे की कार्रवाई होगी. पूर्व विधायक ने जो आरोप लगाया है वो सरासर गलत है बेबुनियाद है. यह महिलाओं का अपमान है. चिरमिरी के सभी महिलाओं का अपमान है. सहन नहीं किया जाएगा.


पूर्व विधायक ने किया महिलाओं का अपमान : मनेंद्रगढ़ विधायक और महापौर कंचन जायसवाल के पति विनय जयसवाल ने कहा कि '' क्लब लिस्ट मे कंचन जायसवाल में नाम आने से जांच की बात कह रहे हैं. जिस तरह से पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने Chirmiri Nigam महापौर महिला को शराबी की संज्ञा दी है. प्रदेश और चिरमिरी की जनता देख रही है.आने वाले समय में जो महिला का अपमान इन लोगों ने किया है,जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की नीयत रही है, महिलाओं के प्रति जो सोच रही है यह दर्शाता है इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.''

ये भी पढ़ें-बीजेपी नेता श्याम बिहारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

माफी मांगने के सवाल पर पूर्व विधायक का जवाब :मनेंद्रगढ़ के Former MLA Shyam Bihari Jaiswal ने माफी मांगने वाले बयान पर कहा कि मनेंद्रगढ़ के राष्ट्रीय राज्य मार्ग के ग्राम चैनपुर में ग्रीन पार्क क्लब बार जो संचालित है. जिसमें 107 लोग मैंबर है. जिसमें 70वें नम्बर में महापौर कंचन जायसवाल नाम है. मैंने कहा कि महापौर जी इस बात का खंडन नहीं करती या बार संचालन पर कार्रवाई नहीं कराती है तो क्षेत्र की जनता सोचेगी 107 लोगों में उनका नाम है तो एक शराबी महापौर के रूप में जानी जाए गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details