छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ सुरभि पार्क के नाम पर राजनीति, नाम बदलने का हो रहा विरोध - Surbhi Park of Manendragarh

मनेंद्रगढ़ में सुरभि पार्क के नाम को लेकर अब राजनीति गरमाने लगी है. पहले इस पार्क का नाम पहले नगरपालिका अध्यक्ष के नाम पर रखा गया था. लेकिन इसके बाद सर्वसम्मति से बदलने की मांग उठी. लिहाजा पार्क का नाम सुरभि किया गया. लेकिन अब एक बार फिर इस पार्क का नाम बदलने की मांग उठी.जिसका विरोध होने लगा है. Manendragarh chirmiri bharatpur

मनेंद्रगढ़ के सुरभि पार्क के नाम पर राजनीति
मनेंद्रगढ़ सुरभि पार्क के नाम पर राजनीति

By

Published : Nov 28, 2022, 2:34 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 7:47 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ स्थित सुरभि पार्क (Surbhi Park of Manendragarh ) का नाम बदल कर राजीव गांधी पार्क करने की मांग पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामानुज अग्रवाल ने आपत्ति जताया है. रामानुज अग्रवाल के मुताबिक उनके कार्यकाल में इस पार्क का निर्माण कराया गया था. उस समय इस पार्क का नाम मनेन्द्रगढ़ के प्रथम नगर पालिका अध्यक्ष मदन अग्रवाल के नाम पर मदन पार्क रखा गया था. बाद में इसका नाम सुरभि पार्क रखा गया. अब इस पार्क का नाम राजीव गांधी रखने की बात हो रही है. जिसे लेकर अब राजनीति करने के आरोप लगने लगे हैं.

किसने की है मांग :आपको बता दें कि कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल से मुलाकात कर शहर के वार्ड क्रमांक 20 में स्थित सुरभि पार्क का नाम बदलकर राजीव गांधी करने की मांग के साथ ही पार्क के जीर्णोद्धार के लिए 10 लाख की स्वीकृति प्रदान करने की भी मांग की थी. जिस पर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल मांग का समर्थन करते हुए पार्क का नाम परिवर्तित कराने और पार्क के जीर्णोद्धार रखरखाव के लिए 10 लाख की राशि कलेक्टर को स्वीकृत कर अवगत कराने के लिए अनुसंशा की है.

राजीव गांधी के नाम पर पार्क का नाम रखने की अनुशंसा

ये भी पढ़ें-मनेंद्रगढ़ के पाराडोल में डर के साये में पढ़ रहे बच्चे

विधायक ने किया समर्थन :मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल (Manendragarh MLA Dr Vinay Jaiswal) ने कहा कि '' शहर के मध्य स्थित सुरभि पार्क का नाम महापुरुष के नाम से होगा. यह शहर के लिए गौरव की बात होगी. सुरभि पार्क का नाम राजीव पार्क करने और पार्क में राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित करने 5 लाख सहित पार्क के जीर्णोद्धार एवं रखरखाव के लिए राशि स्वीकृत करने कलेक्टर को अनुसंशा की है.'' Manendragarh chirmiri bharatpur

Last Updated : Nov 28, 2022, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details