एमसीबी/ चिरमिरी:नगर निगम चिरमिरी में स्वच्छ भारत मिशन के जागरूकता प्रचार अभियान में एक ही वाल राइटिंग का 3 वर्षों तक बिल भुगतान का मामला चर्चा में है. फर्जी बिलों के भुगतान के आरोप पर चिरमिरी महापौर ने कहा है कि '' पूर्व निर्दलीय महापौर झूठी शिकायत कर अपनी टीआरपी बढ़ाना बंद करें. शहर के अखबारों में फोटो प्रकाशित करवाने की पुरानी परम्परा वाले उनके कार्यों से पूरा शहर अवगत है. ये कोई नई बात नहीं है.''
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में ईडी का छापा अधिकारियों के घर तो कांग्रेसियों के पेट में दर्द क्यों: अमित
नगर पालिक निगम चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल ने कहा है कि ''यह पुरानी परम्परा है. बिना किसी तथ्य के मीडिया जगत में अपनी फोटो छपवाने के लिए कुछ भी बोल सकते हैं. इस पूरे मामले में अगर उनके पास कोई भी प्रमाण है तो दिखाएं. हम लोगों को नहीं दिखा सकते तो कोर्ट का सहारा लें या जिन अधिकारियों के ऊपर उन्हें विश्वास हो, उनसे ही इसकी पुष्टि करा लें. बेवजह ऐसे आरोप को हवा न दें, जिसके छींटे उनके ही कुर्ते में लगे हों.
2 दिन पहले पूर्व महापौर और जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष के डोमरु रेड्डी ने इस अजीबो गरीब मामले की लिखित शिकायत की है. उन्होंने वर्तमान शहर सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. पूर्व महापौर ने अपनी शिकायत में कहा है कि बीते सालों में चिरमिरी नगर निगम प्रबंधन द्वारा स्वच्छता प्रचार अभियान को लेकर वर्ष 2021 में कराये गये वाल पेन्टिंग में अंकित वर्ष 2021 को ओवरलेप कर 2022 करके 2021 के 1 को मिटाकर मात्र 2 लिखकर पूरे पेन्टिंग के बिल का भुगतान कर दिया गया है. इस तरह के खुले हेराफेरी वाले भ्रष्टाचार पर कार्रवाई किये जाने के संबंध में कलेक्टर पीएस ध्रुव से मुलाकात कर कार्रवाई की बात कही थी.