छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

MCB में शासकीय कॉलेज की बाउंड्री में लिखा राजनीतिक स्लोगन, छात्रों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - एमसीबी में दीवार की राजनीति

विवेकानंद महाविद्यालय के छात्रों ने कॉलेज के बाहरी दीवारों पर लिखे स्लोगन को मिटाने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.Political slogan written on govt college boundary प्रदेश की राजनीति अब हर जगह देखने को मिल रही है. शिक्षा का मंदिर मनेन्द्रगढ़ का विवेकानंद कॉलेज भी अब इससे अछूता नहीं है. कॉलेज की दीवारों पर भी अब राजनीतिक रंग चढ़ गया है.mcb news update महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने इस राजनीति से दूर दीवारों पर लिखे राजनीतिक स्लोगन को मिटाने की मांग प्रशासन से की है.

Political slogan written in boundary of government college
शासकीय कॉलेज की बाउंड्री में लिखा राजनैतिक स्लोगन

By

Published : Jan 9, 2023, 10:38 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 11:05 PM IST

शासकीय कॉलेज की बाउंड्री में लिखा राजनैतिक स्लोगन

एमसीबी: पिछले दिनों जहां नेशनल हाईवे पर स्लोगन लिखने को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने दिख रही थी.Political slogan written on govt college boundary अब यह मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. विवेकानंद महाविद्यालय के छात्रों ने भी महाविद्यालय के बाउंड्री वॉल पर लिखे स्लोगन को लेकर गेट पर खड़े होकर नारेबाजी की. छात्रों ने बताया कि 6 माह पहले भी कॉलेज की बॉउंड्रीवाल में लिखे स्लोगन हटाने को लेकर कहा गया था.mcb news update लेकिन आज तक राजनीतिक स्लोगन नहीं मिटाया गया.wall politics in mcb स्लोगन मिटाने को लेकर तहसीलदार मनेंद्रगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया है.

"छात्रों के द्वारा जानकारी मिली":महाविद्यालय की प्राचार्य के छुट्टी पर प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि "इस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी और स्लोगन को मिटाया जाएंगा." वहीं तहसीलदार ने बताया कि "महाविद्यालय के गेट के सामने स्लोगन लिखा गया है. छात्रों के द्वारा जानकारी मिली थी कि Political slogan written on govt college boundary बाउंड्री वाल में कुछ लिखवा दिया गया है.wall politics in mcb जिसकी सूचना हमें विद्यालय प्रबंधक के द्वारा दी गई है. mcb news update उसे मिटा दिया जा रहा है."

गवर्नमेंट विद्यालय की बाउंड्री में ये सब नहीं लिखा होना चाहिए:तरुण कुमार छात्र ने बताया कि "विगत 6 मार्च से बाउंड्रीवॉल पर धरने प्रदर्शन को लेकर कुछ नारा लिखा हुआ था. जिसे लेकर हम लोगों ने आपत्ति जताई है.Political slogan written on govt college boundary गवर्नमेंट के इस विद्यालय के बाउंड्रीवॉल में यह सब नहीं लिखा होना चाहिए. mcb news update इसको लेकर हम लोगों ने आज धरना प्रदर्शन किया."

यह भी पढ़ें: MCB NEWS: विधायक गुलाब कमरो ने घर घर जाकर मांगा छेरछेरा


"मिटवा दिया दीवारों पर लिखा स्लोगन":प्रभारी प्रिंसिपल सुनील कुमार का कहना है कि "छात्रों ने जो मांग उठाया है कि बाहरी तत्वों के द्वारा दीवारों में कुछ लिख दिया गया है.Political slogan written on govt college boundary जोकि विद्यालय प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं थी. जैसे ही प्रशासन को पता चला है. जिसे मिटवा दिया जा रहा है. mcb news update इसकी जानकारी हम एसडीएम को दे चुके हैं."

Last Updated : Jan 9, 2023, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details