कोरिया: पल्स पोलियो अभियान के तहत जन्म से लेकर पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा दी जा रही है. रविवार को जिले के अलग-अलग बूथों में बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई. 1 और 2 फरवरी को घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. कोरिया जिले में 89 हजार 977 से ज्यादा बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जाएगी.
880 पोलियो बूथ में दी गई दवा
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस सिंह ने बताया कि 1 और 2 फरवरी को स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएंगे. उन्होंने बताया कि जिले के कुल 880 पोलियो बूथ में 80 पर्यवेक्षकों की निगरानी में 2 हजार 843 बूथ टीम सदस्यों के जरिए 89 हजार 977 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.
इन केंद्रों में दी जाएगी खुराक
- निर्धारित 150 बूथ में एक महीने से 5 साल के 25 हजार 650 को दी जाएगी खुराक
- मनेन्द्रगढ के निर्धारित 180 बूथ में 23 हजार 325 बच्चों को मिलेगी दवा
- सोनहत के निर्धारित 100 बूथ में 7 हजार 23 बच्चों को दी जाएगी दवा
- खडगंवा के निर्धारित 278 बूथ में 18 हजार 880 बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक
- जनकपुर के निर्धारित 172 बूथ में 15 हजार 99 बच्चों को दी जाएगी दवा