कोरिया:जिला अस्पताल से पेशाब का बहना बना कर रेप का आरोपी अस्पताल से भाग गया. जबकि, उसकी निगरानी में दो-दो पुलिसकर्मी तैनात थे. आरोपी का नाम अमित गुप्ता है, जो रामगढ़ चौकी में बतौर पुलिसकर्मी पदस्थ था. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगी हुई है. आरोपी के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. खबर लिखे जाने तक फरार आरोपी का कोई पता नहीं चल सका है.
सोनहत थाना क्षेत्र की एक नाबालिग ने पुलिसकर्मी अमित गुप्ता के ऊपर रेप के आरोप लगाए थे. गुरुवार को ही उसके खिलाफ सोनहत थाना में अपराध दर्ज किया गया. देर शाम पुलिसकर्मी ने जहर खा लिया, उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनहत में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था.
पढ़ें-6 घंटे के अंदर हत्या में शामिल आरोपी गिरफ्तार
शुक्रवार की सुबह वार्ड में भर्ती मरीजों ने अस्पताल स्टाफ को जानकारी दी कि आरोपी भाग खड़ा हुआ है. जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी फूटेज को पुलिस खंगाल रही है.अस्पताल में भर्ती आरोपी को सभाकक्ष में बनाए गए नए वार्ड के बेड नं. 40 पर रखा गया था. उसकी सुरक्षा में दो पुलिस कर्मी तैनात थे. तड़के करीब 4 बजे उसने वॉशरूम जाने का बहाना बनाया, वार्ड के बाहर निकल कर बाहर से दरवाजा लगा दिया और फरार हो गया.